मत्ती 22:14-20 HHBD

14 क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत परन्तु चुने हुए थोड़े हैं॥

15 तब फरीसियों ने जाकर आपस में विचार किया, कि उस को किस प्रकार बातों में फंसाएं।

16 सो उन्हों ने अपने चेलों को हेरोदियों के साथ उसके पास यह कहने को भेजा, कि हे गुरू; हम जानते हैं, कि तू सच्चा है; और परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से सिखाता है; और किसी की परवा नहीं करता, क्योंकि तू मनुष्यों का मुंह देखकर बातें नही करता।

17 इस लिये हमें बता तू क्या समझता है? कैसर को कर देना उचित है, कि नहीं।

18 यीशु ने उन की दुष्टता जानकर कहा, हे कपटियों; मुझे क्यों परखते हो?

19 कर का सिक्का मुझे दिखाओ: तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

20 उस ने, उन से पूछा, यह मूर्ति और नाम किस का है?