मत्ती 24:9-15 HHBD

9 तब वे क्लेश दिलाने के लिये तुम्हें पकड़वाएंगे, और तुम्हें मार डालेंगे और मेरे नाम के कारण सब जातियों के लोग तुम से बैर रखेंगे।

10 तब बहुतेरे ठोकर खाएंगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे।

11 और बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बहुतों को भरमाएंगे।

12 और अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा हो जाएगा।

13 परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा।

14 और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा॥

15 सो जब तुम उस उजाड़ने वाली घृणित वस्तु को जिस की चर्चा दानिय्येल भविष्यद्वक्ता के द्वारा हुई थी, पवित्र स्थान में खड़ी हुई देखो, (जो पढ़े, वह समझे )।