लूका 23:12-18 HHBD

12 उसी दिन पीलातुस और हेरोदेस मित्र हो गए। इसके पहिले वे एक दूसरे के बैरी थे॥

13 पीलातुस ने महायाजकों और सरदारों और लोगों को बुलाकर उन से कहा।

14 तुम इस मनुष्य को लोगों का बहकाने वाला ठहराकर मेरे पास लाए हो, और देखो, मैं ने तुम्हारे साम्हने उस की जांच की, पर जिन बातों का तुम उस पर दोष लगाते हो, उन बातों के विषय में मैं ने उस में कुछ भी दोष नहीं पाया है।

15 न हेरोदेस ने, क्योंकि उस ने उसे हमारे पास लौटा दिया है: और देखो, उस से ऐसा कुछ नहीं हुआ कि वह मृत्यु के दण्ड के योग्य ठहराया जाए।

16 इसलिये मैं उसे पिटवाकर छोड़ देता हूं।

17 तब सब मिलकर चिल्ला उठे,

18 इस का काम तमाम कर, और हमारे लिये बरअब्बा को छोड़ दे।