1 इतिहास 24:18-24 HHBD

18 तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं साज्याह के नाम पर निकलीं।

19 उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।

20 बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

21 बचा रहब्याह, सोरहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था।

22 इसहारियों में से शलोमोत और हालोमोत के वंश में से यहत।

23 और हेब्रोन के वंश में से मुख्य तो यरिय्याह, दूसरा अमर्याह, तीसरा यहजीएल, और चौथा यकमाम।

24 उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर।